महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख की सु्प्रिया सुले पर टिप्पणी से विवाद
दिल्लीः महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को लेकर दिए एक बयान ने विवाद छेड़ दिया है. पाटिल ने सुप्रिया सुले को “घर जाकर खाना बनाइए” जैसे शब्द कहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चंद्रकांत पाटिल ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “अगर आप राजनीति नहीं समझती हैं, तो घर जाकर खाना बनाइए.”
महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर दोनों पार्टियों के बीच विवाद चल रहा है. सुप्रिया सुले ने ओबीसी कोटा के लिए आरक्षण के मामले में ही महाराष्ट्र की तुलना मध्य प्रदेश से की थी.
बुधवार को बीजेपी की मुंबई इकाई चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग के लिए धरना-प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान पाटिल ने सुले के बयान पर जवाब दिया.
सुले ने पार्टी की एक बैठक में कहा, ” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए और ‘किसी’ से मिले. मुझे नहीं पता कि अगले दो दिनों में अचानक क्या हुआ और उन्हें ओबीसी आरक्षण के लिए हरी झंडी मिल गई.”
इस बयान पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “आप राजनीति में क्यों हैं? घर जाएं और खाना बनाएं. आप दिल्ली जाएं या श्मशान जाएं या कहीं भी जाओ, लेकिन ओबीसी आरक्षण दो. लोकसभा का सदस्य होने के बावजूद आपको कैसे नहीं पता कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय कैसे लेते हैं.”
एनसीपी का महिला मोर्चा अब पाटिल के इस बयान के ख़िलाफ़ उतर गया है. महिला मोर्चा की अध्यक्ष विद्या चव्हाण ने कहा, “हम जानते हैं कि आप मनुस्मृति को मानते हैं लेकिन हम अब चुप नहीं बैठेंगे. उन्हें रोटी बनाना सीखना चाहिए ताकि वो अपनी पत्नी की मदद कर सकें.”