जापान में शख्स ने डॉग बनने के लिए खर्च किए 11 लाख
दिल्ली: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला जापान से आया है, जहां एक शख्स के कुत्ता बनने की शौक ने सबको हैरान कर दिया है। जापान का यह शख्स जिसका नाम टोको (Toco) है, अब कुत्ता बन चुका है। इंसान से कुत्ता बने Toco ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, जापान के रहने वाले इस शख्स का बचपन से ही सपना था कि वो कुत्तों वाली जिंदगी जिए। जापान की एक प्रोफेशनल एजेंसी जेपेट (Zeppet) वर्कशॉप कंपनी ने टोको को कूली (collie), जो एक कुत्ते की नस्ल है, में बदल दिया है। शख्स को कुत्ता बनने का शौक इतना चढ़ा कि उसने इसके लिए 11 लाख (करीब 2 मिलियन जापानी येन) रुपए खर्च कर दिए। इतने रुपए में शख्स ने ऐसा कॉस्ट्यूम तैयार कराया, जिसे पहनकर वो एकदम कुत्ते जैसा दिखता है। इस कॉस्ट्यूम में उसे पहचानना बहुत मुश्किल है। कॉस्ट्यूम को बनाने में करीब 40 दिन लगे। कंपनी का कहना है कि उन्हें ये कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी, क्योंकि इंसान और कुत्तों में काफी अंतर होता है। Toco चाहते थे कि इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद वे बिल्कुल कुत्ते जैसे लगें।