राहुल द्रविड़ BJP युवा मोर्चा की बैठक में लेंगे भाग
दिल्ली: टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ BJP जॉइन कर सकते हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है। उनके BJP में जॉइन करने को लेकर उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही BJP की ओर से ही इस तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है।
उनके BJP जॉइन करने का दावा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वह 12 से 15 मई के बीच धर्मशाला में होने वाले BJP युवा मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। उनके बैठक में शामिल होने की जानकारी हिमाचल प्रदेश के विधायक विशाल नेहरिया ने दी। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे। इस बैठक में देश भर से 139 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
विधायक विशाल नेहरिया ने एजेंसी को बताया कि युवा मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी में टीम इंडिया के कोच द्रविड़ शामिल होंगे। उनकी उपलब्धि से देश भर से आ रहे युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलेगी।