प्रधानमंत्री से मिले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मुलाकात की। दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने बताया, ‘दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ विभिन्न मुद्दोंपर चर्चा हुई और मैंने गोवा के विकास संबंधित मामलों पर उनसे मार्गदर्शन करने को कहा।’
मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंंत दूसरी बार दिल्ली आए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की लगातार मानिटरिंग से गोवा देश में सबसे पहले राज्य के सभी घरों में पानी की सुविधा पहुंचाने में सफल रहा। इसी तरह घर-घर बिजली व्यवस्था हो या सभी को कोविड टीकाकरण, इन योजनाओं को भी सबसे पहले गोवा ने पूरा कर दिखाया। गोवा ऐसा राज्य है, जो खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ) है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री सावंत के नेतृत्व में भाजपा सरकार की तेज गति से विकास कार्यों की सराहना की थी। उन्होंने कहा था, ‘यहां जो सरकार है, वो गोवा की एक और पहचान सशक्त कर रही है। ये नई पहचान है- हर काम में अव्वल रहने वाले, टाप करने वाले राज्य की। बाकी जगह जब काम की शुरुआत होती है, या काम आगे बढ़ता है, गोवा उसे तब पूरा कर लेता है।’