सेंसेक्स 537 पॉइंट की गिरावट के बाद 56819 पर बंद, निफ्टी 162 अंक नीचे

दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 537.22 या 0.94% की गिरावट के साथ 56,819.39 पर वहीं निफ्टी 162.40 (0.94%) अंक फिसलकर 17,038.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में रिलायंस, कोटक बैंक और HDFC के शेयर में बढ़त रही।

सेंसेक्स 373 पॉइंट की गिरावट के साथ 56,983.68 पर खुला जबकि निफ्टी 79 अंक फिसलकर 17,121 पर खुला। आज सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल और IT शेयर्स में है। आज रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 76.69 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर मार्केट की गिरावट का कोई असर नहीं दिख रहा। इसके शेयर आज शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। RIL के शेयर 1% बढ़कर 2,802 रुपए हो गए, जिससे इसे 19 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप मिला। इस तरह सेंसेक्स पर 19 लाख करोड़ के मार्केट कैपटालाइजेशन वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।

रिलायंस के शेयर आज करीब 20 रुपए प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुले लेकिन जल्द ही चढ़ने लगे। मार्केट ओपन होने के कुछ ही मिनटों के भीतर यह NSE पर 2,826 रुपए प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई लेवर पर पहुंच गया, शुरूआती कारोबार में इसने लगभग 1.25% की ग्रोथ पाई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker