IPL के बाद इन 7 भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

दिल्ली: IPL के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। 3 सप्ताह के इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की बात सामने आ रही है। सूत्र के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा आराम पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के सारे मुकाबलों में ये सभी प्लेयर्स हिस्सा नहीं लेंगे। इस सीरीज में बायो-बबल नहीं होगा।

भारतीय टीम को IPL 2022 के बाद 9 से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। ऐसे में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। हालांकि कुछ प्लेयर्स की फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरना टीम को भारी पड़ सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker