मोटो जीपी-2 ग्रांप्री में लगी आग , 8 राइडर्स की बाइक टकराईं

दिल्ली: पुर्तगाल में मोटो जीपी-2 ग्रांप्री में राइडर्स बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। अलगर्वे इंटरनेशनल सर्किट पर रविवार को रेस में जब 15 लैप बाकी थे, तब अचानक बारिश होने लगी। इस बारिश के चलते राइडर्स का संतुलन बिगड़ गया। दूसरे कॉर्नर के पास 8 राइडर्स दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी बाइक्स आपस में टकरा गईं थीं। सबसे पहले नीदरलैंड के जोंटा वान डेर गोरबर्ग की बाइक में आग लगी। थोड़ी देर में अन्य 7 राइडर्स भी इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद राइडर्स को अपनी बाइक्स छोड़कर जाना पड़ा। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए रेस रोकनी पड़ी। मोटो जीपी ने सभी राइडर्स के सुरक्षित होने की पुष्टि की। यामाहा के फ्रेंच रेसर फेबियो क्वारटारेरो चैंपियन बने।

लंबे अरसे से इन आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों को और अधिक पुख्ता किए जाने को लेकर बात होती रही है। इंटरनेशनल सर्किट पर उठती आग की लपटों ने फिर एक बार इस बहस को नए सिरे से जन्म दे दिया है। हालांकि MotoGP ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में शामिल सभी सवार सुरक्षित हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker