कच्चे नारियल का रोजाना एक टुकड़ा शरीर को देता है कई लाभ
नारियल के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं, पूजा से लेकर तरह-तरह की मिठाइयों में इसका उपयोग किया जाता है। शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए कुछ लोग नारियल पानी पीते हैं, कुछ इसकी चटनी बनाकर खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कच्चे नारियल का एक टुकड़ा खाने से कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
आइए जान लेते हैं… नारियल में पाए जाने वाले औषधीय गुणों की वजह से इसे सेहत का भंडार कहा जाता है। इसमें एंटी-वायरल, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासाइटिक गुण होते हैं जिससे शरीर इंफेक्शन और कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है।
नारियल के एक या दो टुकड़े रोजाना खाना कई तरह के फायदे दे सकता है। कम फाइबर वाला खाना खाने से अक्सर कब्ज की समस्या होती है। ऐसे में कच्चा नारियल आपको फायदा पहुंचा सकता है।
इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिससे कब्ज से राहत पाई जा सकती है। यदि आपका पेट सुबह साफ नहीं होता है तो रात को सोने से पहले नारियल का एक टुकड़ा खाकर सो जाएं।
कच्चा नारियल दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि नारियल में जो फैट होता है वो गुड फैट होता है जिससे शरीर सही ढंग से काम करता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
सोने से कुछ देर पहले नारियल खा लेने से अच्छी नींद आती है। इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है जिससे मांसपेशियों को फायदा पहुंचता है और अच्छी नींद भी आती है।
नारियल में मौजूद फैट कंटेंट त्वचा को पोषण देता है, स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और कोमल बनाता है। वहीं, इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा को मुंहासे जैसी समस्याओं से दूर रखते हैं।