सुनील गावस्कर – यह युवा तेज गेंदबाज बहुत जल्द भारत के लिए खेलता दिखेगा

दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे या उसके आसपास की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। 22 साल के तेज गेंदबाज की गति को देखकर हर कोई हैरानी है। पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इस तेज गेंदबाज को जल्द से जल्द टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी उमरान के भारतीय टीम में खेलने की भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने उमरान की तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा पेसर अपनी गति से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव पर कहा, वह अपनी गति से बहुत प्रभावशाली रहे हैं। लेकिन उनकी स्पीड से ज्यादा उनकी सटीकता है जो ज्यादा प्रभावित करती है। बहुत से लोग जो उस गति से गेंदबाजी करते हैं, वे गेंद को इधर-उधर फेंकते हैं। लेकिन उमरान बहुत कम वाइड गेंदें फेंकते हैं। अगर वह लेग साइड के वाइड को कंट्रोल करते हैं तो मुझे लगता है कि वह एक जबरदस्त गेंदबाज होंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वह हमेशा स्टंप पर अटैक करेंगे और फिर स्पीड के चलते उन्हें मारना मुश्किल होगा। मलिक अगर विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो वह विकेट टेकर गेंदबाज होंगे और जल्द देश के लिए खेलेंगे।’

मलिक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.33 की औसत से नौ विकेट हासिल किए हैं। जम्मू कश्मीर का यह तेज गेंदबाज आईपीएल में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने मैच की पहली पारी के 20वें ओवर को मेडन फेंका है। उनके अलावा कोई भी दिग्गज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। उमरान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में चार विकेट चटकाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker