रिकॉर्ड स्पीड से कम हो रहे नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स
दिल्ली: नेटफ्लिक्स को पिछली कुछ तिमाही में जोरदार नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स के यूजर कम हो गए हैं। करीब 100 दिनों में नेटफ्लिक्स के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। नेटफ्लिक्स के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही के मुताबिक नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 221.6 मिलियन (22.16 करोड़) हो गई है। जो कि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम है। नेटफ्लिक्स का दावा है कि सब्सक्राइबर्स घटने की वजह रूस और यूक्रेन युद्ध है। नेटफ्लिक्स ने रूस में अपनी सर्विस को बंद कर दिया है। साथ ही यूक्रेन में भी नेटफ्लिक्स सर्विस युद्ध की वजह से प्रभावित चल रही है। ऐसे में कंपनी का दावा है कि युद्ध की वजह उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
सिलिकॉन वैली टेक फर्म नेटफ्लिक्स का इस साल की पहली तिमाही में कुल कमाई 1.6 बिलियन डॉलर रही है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही की कुल कमाई 1.7 बिलियन डॉलर रही थी। नेटफ्लिक्स के 2 लाख सब्सक्राइबर्स घटने के बाद कंपनी के शेयर में 25% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कहना है कि कोविड की वजह से लोग ज्यादा संख्या में वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, जिसकी वजह से साल 2020 में कंपनी की ग्रोथ रेट काफी तेज रही थी। नेटफ्लिक्स का मानना है कि सब्सक्राइबर अपने घरों में नहीं रहने वाले लोगों के साथ अपने अकाउंट शेयर करते हैं, जिससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।