श्री लंका में राजपक्षे ने कुर्सी बचाने के लिए नई कैबिनेट बनाई, विरोध में उतरे पुराने मंत्री

दिल्ली: श्रीलंका में विरोध-प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 17 नए मंत्रियों की नियुक्ति की है। दिनेश गुणवर्धने को गृह, दुग्लास देवेंद्र को मत्स्य और नासिर अहमद को पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में अधिकांश नए चेहरे हैं। वहीं प्रदर्शनकारी लगातार राजपक्षे परिवार के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। गोटबाया राजपक्षे के फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि जब राष्ट्रपति ही भ्रष्टाचार में लिप्त है, तो नई कैबिनेट से जनता को क्या उम्मीद हो सकती है? विपक्षी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

राजपक्षे परिवार के खिलाफ श्रीलंका में लगातार प्रोटेस्ट हो रहा है। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर कई बड़ी हस्तियां राजपक्षे ब्रदर्स के इस्तीफे की मांग कर चुकी हैं। जर्मनी से लेकर मेलबर्न तक श्रीलंकन विरोध कर रहे हैं। गोटबाया राजपक्षे सुलह के लिए पिछले दिनों सर्वदलीय मीटिंग बुलाई थी, लेकिन हंगामे के बाद यह मीटिंग समाप्त हो गई थी। नई कैबिनेट गठन के बाद पुराने मंत्रियों ने राजपक्षे परिवार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो ने कहा कि राजपक्षे परिवार के खिलाफ जनता है, लेकिन हम लोगों को हटाया गया है। यह फैसला असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि यह किस तरह का फैसला है, जिसमें वरिष्ठ नेताओं को मंत्री नहीं बनाए जाने का निर्णय लिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker