महंगा होगा ताजमहल का दीदार
ताजमहल जहां आए दिन विवादों में घिरा रहता है। वहीं उसके लिए बनने वाले नए नियम भी उसे चर्चाओं में ले आते हैं। इसका सीधा असर सैलानियों पर पड़ता है। एक ओर जहां महंगाई ने कमर तोड़ रखी है। वहीं ताजमहल का दीदार भी जल्द महंगा होने जा रहा है।
भारतीय टिकट पर 10 रुपये और विदेशियों के लिए टिकट पर 100 रुपये बढ़ने जा रहे हैं। पथकर के रूप में यह बढ़ोतरी विकास प्राधिकरण की ओर से किए जाने की तैयारी है।
ताज देखने आने वाले सैलानियों को अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं सुविधाओं के नाम पर उसे कुछ भी नया नहीं मिल रहा है।
अभी तक ताजमहल देखने के लिए भारतीय सैलानियों को 50 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। मुख्य गुबंद पर जाने के लिए भारतीय सैलानियों को 200 रुपये का टिकट लेना होता है। इसमें 10 रुपये पथकर के शामिल किए गए हैं।
अब भारतीयों को 260 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं विदेशी सैलानियों को 1100 रुपये का टिकट मिलता है। मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये की टिकट अलग से लेने के बाद 1300 रुपये देने होते हैं। इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी होने पर ये राशि 1400 रुपये पहुंच जाएगी।