HDFC बैंक का मुनाफा आखिरी तिमाही में 23% बढ़ा, बैंक को हुआ इतना नेट प्रॉफिट

दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च में 22.8% बढ़ा। इस उछाल के साथ बैंक का प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में 10,055.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसके पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक को समान तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। फाइलिंग के मुताबिक मार्च 2022 तिमाही में 2,989.5 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाने के बाद बैंक को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।जनवरी-मार्च 2022 में बैंक को कुल 41,085.78 करोड़ रुपए की आय हुई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 38,017.50 करोड़ रुपए की आय हुई थी। नेट रेवेन्यू (नेट इंटेरेस्ट इनकम और अन्य आय) भी 7.3% बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में ये 24,714.10 करोड़ रुपए था। एसेट क्वालिटी की बात करें तो मार्च 2022 तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPAs) ग्रॉस एडवांसेज का 1.17% रहा जबकि उसकी पिछली तिमाही यह 1.26% पर था। नेट एनपीए (बैड लोन्स) नेट एडवांसेज 0.32% रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker