शिवपाल यादव आए समान नागरिक संहिता के समर्थन में, पार्टी की अहम समितियाँ भी भंग की
दिल्लीः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने समान नागरिक संहिता के पक्ष में तर्क दिया है.
साथ ही शुक्रवार को शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की अहम समितियों को भंग कर दिया गया.
पार्टी की तरफ से प्रदेश कार्यसमिति के साथ राष्ट्रीय और अपने सभी प्रादेशिक प्रकोष्ठों को तुरंत भंग करने का एलान किया गया है. शिवपाल यादव के बेटे और प्रसपा (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने एक पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है.
इस पत्र में यह भी बताया गया है कि पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
समान नागरिक संहिता पर क्या बोले शिवपाल?
आंबेडकर जयंती के मौके पर शिवपाल यादव ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की. उनका कहना है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और राम मनोहर लोहिया दोनों ने ही समान नागरिक संहिता की वकालत की थी. शिवपाल का कहना है कि आंबेडकर की जयंती पर वो समान नागरिक संहिता की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं और इसकी मांग के लिए हर संभव उपाय भी किए जाएंगे.
बता दें कि शिवपाल यादव अपनी पार्टी के संरक्षक हैं और इटावा की जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. पिछले कई दिनों से उनके अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज़गी की ख़बरें आ रही थीं.