मोहन भागवत के ‘अखंड भारत’ वाले बयान पर अशोक गहलोत का आरएसएस पर निशाना
दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का ‘अखंड भारत’ वाला बयान सुर्खियों में हैं.
इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएसएस पर राजनीति करने और महात्मा गांधी, वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर जैसे लोगों का नाम सिर्फ़ चुनाव के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
अशोक गहलोत ने कहा, ”वो ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं लेकिन सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था. आरएसएस ने लिखित में दिया था कि संगठन कभी भी राजनीति में हिस्सा नहीं लेगा और सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होगा.”
गहलोत ने आगे कहा, ”गांधी, पटेल और आंबेडकर पर न तो जनसंघ, बीजेपी और न ही आरएसएस का विश्वास है. वो सिर्फ इन लोगों का नाम चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करते हैं.”
मोहन भागवत ने क्या कहा था?
मोहन भागवत ने कहा था, ”15 साल में भारत फिर से ‘अखंड भारत’ बनेगा और ये सब हम अपनी आंखों से देखेंगे.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 15 साल में अखंड भारत बनने के बयान के साथ ही मोहन भागवत ने ये भी कहा कि ज्योतिष के अनुसार 20-25 साल में भारत अखंड भारत होगा.