जाने रिटायर्ड आउट पर पहली बार अश्विन ने दी कैसी प्रतिक्रिया
दिल्ली: हमेशा आइपीएल में अपने अलग अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सीजन भी चर्चा में आ गए जब लखनऊ के खिलाफ मैच में वे रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए। उस वक्त वे 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अश्विन के इस फैसले पर कई क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी यहां तक कि उनके साथ खेल रहे शिमरोन हेटमायर भी उनके इस फैसले से हैरान थे। हालांकि मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि टीम में इसको लेकर बात हुई थी। अश्विन आइपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने जो इस तरह से आउट हुए। उनके इस फैसले पर खुद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट में इसे एक रणनीति के तौर पर उपयोग में लाना चाहिए। इसको नान स्ट्राइकर रन आउट की तरह कलंक के रूप में नहीं देखना चाहिए बल्कि इसे एक चाल के रूप में देखा जाना चाहिए। अश्विन ने टी20 क्रिकेट की तुलना फुटबाल से की। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट उस दिशा में जा रहा है जहां दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल है। उन्होंने कहा कि जैसे फुटबाल में सब्सीट्यूट होता है ठीक वैसे टी20 क्रिकेट में इस चाल का उपयोग किया जाना चाहिए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ये कभी-कभी काम करता है कभी नहीं, ये चीजें फुटबाल में लगातार की जाती है अभी तक हमने टी20 क्रिकेट को पूरी तरीके से क्रेक नहीं किया है”
उन्होंने कहा कि जब कृष्णप्पा गौतम गेंदबाजी कर रहे थे तो 5-6 गेंदों पर उन्होंने बड़े शाट लगाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। उन्हें लगा कि इस परिस्थिति में रियान पराग अच्छे शाट्स लगा सकते हैं इसलिए उन्होंने बाहर जाना ठीक समझा।