जेल विभाग के AIG के ठिकानों पर निगरानी की रेड, लाखों रुपए बरामद, कई दस्तावेज मिले
दिल्लीः जेल विभाग के एआईजी रूपक कुमार के ठिकानों की निगरानी टीम तलाशी ले रही है। आय से अधिक संपत्ति केस में रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल को केस दर्ज हुआ। सबूत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया है। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए बरामद होने की सूचना मिली है। साथ की कई अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
सहायक जेल महानिरीक्षिक पर केस दर्ज करने के बाद एसवीसयू ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया। इसके बाद सोमवार को पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी ली जा रही है। तलाशी में लाखाें रुपए नकद और कई कागजात मिले हैं। विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान की तरफ से यह जानकारी दी गई है।