उत्तराखंड में तापमान बढ़ते ही जंगल में आग धधकने का सिलसिला तेजी बढ़ा, आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की कड़ी मशक्कत

दिल्लीः उत्तराखंड में तापमान बढ़ते ही जंगल में आग धधकने का सिलसिला तेजी बढ़ गया है। उधर उत्तरकाशी मुख्यालय के ऊपर स्थित वरुणावत पर्वत में आग लगी हुई है। जिसे एसडीआरएफ, वन विभाग की टीम और स्थानीय निवासियों द्वारा बुझाने की जाने की कोशिश की जा रही है।

आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं स्थानीय निवासियों को सचेत कर रहे हैं। आग वरूणावत पर्वत के ऊपरी हिस्से में लगी है जो नीचे की ओर तेजी से बढ़ती जा रही है। वर्णावत पर्वत की तलहटी में इंदिरा कॉलोनी बस्ती है, अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो इंद्र कॉलोनी बस्ती को नुकसान होने की संभावना है।

वरूणावत पर्वत के जंगल में लगी आग को बुझाने में वन विभाग के 18 कर्मचारी, एसडीआरएफ आठ, फायर सर्विस के छह, और क्यूआरटी के चार कर्मचारियों की टीम को लगाया गया है। घटनास्थल पर उप-जिलाधिकारी भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी और रेंज अधिकारी भी मौजूद हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker