Tata Neu Super App : बड़े काम का है टाटा का यह ऐप
दिल्ली: रिलायंस जियो, पेटीएम , अमेजन, फ्लिकार्ट जैसे ऐप को चुनौती देने आ गया है Tata Neu सुपर ऐप। आज लॉन्च हुए इस ऐप के जरिए यूजर्स को टाटा ग्रुप की डिजिटल सर्विसेस के साथ फ्लाइट टिकट बुक करने से लेकर ताज ग्रुप के होटलों में कमरा भी बुक कर सकते हैं। रिलायंस जियो, पेटीएम , अमेजन, फ्लिकार्ट जैसे ऐप को चुनौती देने आ गया है Tata Neu सुपर ऐप। आज लॉन्च हुए इस ऐप के जरिए यूजर्स को टाटा ग्रुप की डिजिटल सर्विसेस के साथ फ्लाइट टिकट बुक करने से लेकर ताज ग्रुप के होटलों में कमरा भी बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा टाटा पे का उपयोग करके अपनी किसी भी ऑनलाइन और इन-स्टोर खरीदारी, बिलों आदि के लिए तुरंत भुगतान कर सकते हैं। आपकी हर खरीदारी पर न्यूकॉइन मिलेगा, जिसे अगली बार खरीदारी करने पर समान राशि के लिए भुनाया जा सकता है (1 न्यूकॉइन = ₹1)।