क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी, बिटकॉइन 35.92 लाख रुपए से ज्यादा उछला
दिल्ली: आज यानी शनिवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन सुबह 10 बजे 2.56% की बढ़त के साथ 35.92 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 89,558 रुपए (24 घंटे में) से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 4.94% की तेजी देखी गई है। यह 12,601 रुपए बढ़कर 2.67 लाख रुपए पर पहुंच गई है। टेदर और USD कॉइन में आज गिरावट देखने को मिल रही है। टेदर की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमत में 1.18% की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद ये 77.40 रुपए पर आ गया है। वहीं USD कॉइन में भी 1.50% की गिरावट देखी गई है।