हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर फिर साधा निशाना, मौन उपवास रख कहीं ये बातें
दिल्लीः हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक घंटे तक मौन उपवास किया। अपने ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर रावत सुबह 11 से दोपहर 12 बजे एक घंटे तक मौन उपवास पर बैठे। उपवास के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विपक्ष के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।
यह उत्पीड़न केवल इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सत्ता के खिलाफ वोट दिया। कार्यकर्ताओं को पूलिस जब चाहे पकड़ कर ले जा रही है। उन पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी भाजपा नेताओं के इशारे पर हो रहा है और अधिकारी भी इसमें शरीक है। रावत ने कहा कि इस उपवास के जरिए उन्होंने भगवान से कामना की है कि सरकार को सदबुद्धि आए।