4 दिन बंद रहेंगे बैंक, 29 मार्च तक बैंकों में नहीं होगा काम काज
दिल्ली: आज शनिवार से साप्ताहिक अवकाश और बैंक हड़ताल की वजह से लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। जहां शनिवार और रविवार साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बैंक में काम-काज नहीं होगा, वहीं 28 और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाली हड़ताल की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा। देशभर की बैंक यूनियन्स ने बैंकों के निजीकरण की नीतियों के विरोध में दो दिन हड़ताल करने का आह्वान किया है।
SBI के अनुसार भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने उसे इस बारे में सूचित किया है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले के बारे में जानकारी दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है।
हड़ताल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी। इससे आप ऑनलाइन पैसों का लेन देन कर सकेंगे। हालांकि 4 दिन बैंक बंद होने से ATM में कैश की किल्लत हो सकती है।