अप्रैल में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज

दिल्ली: नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके पहले महीने यानी अप्रैल में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में अप्रैल की शुरूआत 3 दिन की छुट्‌टी के साथ होगी। यहां 1 से 3 अप्रैल तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा गुवाहाटी में भी 14 से 17 अप्रैल तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker