MeToo: ऐक्टर विनायकन के बयान पर बवाल
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई चौंकाने वाले मामले सामने आए थे। अब साउथ इंडस्ट्री के ऐक्टर और म्यूजिक कम्पोजर विनायकन ने एक कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया है।
‘Oruthee’ के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनायकन ने कहा कि उन्हें मीटू कैंपेन के बारे में नहीं पता। अगर किसी महिला से सेक्स के लिए पूछना #मीटू है तो वह आगे भी यह करते रहेंगे।
विनायक पर पहले सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लग चुका है। मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे इसी बारे में पूछा गया था। विनायकन के इस बयान पर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विनायकन ने कहा, मीटू क्या है? मुझे नहीं पता। यह सब लड़की पर निर्भर करता है।
मुझे बताइए, अगर मुझे किसी महिला के साथ सेक्स करना हो तो क्या करूं? अपने जीवन में मैं कम से कम 10 महिलाओं के साथ सेक्स कर चुका हूं।
मैंने उन 10 महिलाओं से पूछा कि क्या वे मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहती हैं। मैं आगे भी पूछता रहूंगा। अगर इसे आप मीटू कहते हैं तो मैं आगे भी करता रहूंगा। किसी महिला ने आजतक मुझसे नहीं पूछा।