आमिर खान के भाई को पहचानना हुआ मुश्किल
आमिर खान के भाई फैजल खान (Faissal Khan) तो आपको याद ही होंगे? अगर नहीं याद हैं तो बता दें कि फैजल ने आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मेला में काम किया था।
फैजल लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन एक बार फिर से उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। इसके पीछे की वजह उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन है।
इसके अलावा इस समय सोशल मीडिया पर सुहाना खान (Suhana Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) समेत कई स्टारकिड्स की फोटोज सामने आई हैं।
यह सभी लोग जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज (The Archies) का लुक टेस्ट देने पहुंचे थे और इसी के साथ एक बार फिर से लोगों के बीच नेपोटिज्म की चर्चा होने लगी है।
वहीं सिंगर जुबिन नौटियाल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है। आमिर खान के भाई के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
इन तस्वीरों में फैजल काफी अलग नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखने के बाद तो फैन्स का भी यही कहना है कि फैजल खान अब काफी बदल चुके हैं।
बता दें कि मेला के अलावा फैजल खान ने कई और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक पहचान नहीं मिल पाई।