Bihar Board 10th result: मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

दिल्लीः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक की उत्तर पुस्त्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। इसका रिजल्ट जल्द ही प्रकाशित होने की उम्मीद है। भागलपुर जिले में सात केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा था। मूल्यांकन के दौरान दो प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं जिसके कारण मूल्यांकन में देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन निर्देशित किया था कि सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाये।

झुनझुनवाला गर्ल्स इंटर स्कूल के मूल्यांकन का काम दो दिन पहले ही पूरा हो गया था लेकिन अन्य केन्द्रों पर मूल्यांकन का काम बाकी था। इसके मूल्यांकन के बाद इनके अंकों को बोर्ड के पोर्टल पर भी चढ़ा दिया गया। जानकारी हो कि भागलपुर में विभिन्न जिलों के विभिन्न विषयों के करीब तीन लाख कॉपियों का मूल्यांकन हुआ है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि समय से मूल्यांकन का मुख्य उद्येश्य था कि जल्द से जल्द रिजल्ट निकाला जाये। इसमें सभी जिले में मूल्यांकन का काम 17 मार्च तक पूरा करने को कहा गया था। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में इसके रिजल्ट आ जायेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker