महंगी हुई कॉर्बेट पार्क की सफारी
कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर गाइड ले जाना अब महंगा हो गया है। अब तक प्रत्येक सफारी पर एक गाइड को सात सौ रुपये पर्यटक देते थे, पार्क प्रशासन ने इसे बढ़ाकर आठ सौ रुपये कर दिया है। इससे पहले पार्क प्रशासन जिप्सियों का किराया भी बढ़ा चुका है।
पार्क में डे-विजिट के लिए ऑनलाइन परमिट बुक किया जाता है। इसके लिए 950 रुपये जमा करने पड़ते हैं। जिप्सी का किराया कुछ दिनों पहले 2200 रुपये था, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसे बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया गया था।
बुधवार को कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि गाइडों की फीस बढ़ाकर आठ सौ रुपये कर दी गई है। सफारी के दौरान गाइड ले जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि गाइड ही पर्यटकों को वन्यजीवों और कॉर्बेट पार्क के बारे में जानकारी देते हैं।
उन्होंने पर्यटकों से पार्क के नियमों का पालन करने की अपील भी की। यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति पर्यटकों को ठगने का प्रयास करे तो सीधे कॉर्बेट पार्क प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।