इस सरकारी कंपनी का हो रहा प्राइवेटाइजेशन , केंद्र बेच रहा हिस्सेदारी

दिल्ली: सरकार को सार्वजनिक यूनिट एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) के निजीकरण के लिए कई शुरुआती बोलियां मिली हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कात पांडेय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। पांडेय ने कहा, ‘‘एचएलएल लाइफकेयर के निजीकरण के लिए कई रुचि पत्र (ईओआई) मिले हैं। यह सौदा अब अगले चरण की ओर बढ़ रहा है।’’उन्होंने कहा कि अब इसके लिए जांच-परख की प्र्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद इच्छुक बोलीदाताओं से वित्तीय बोलियां मांगी जाएंगी। शुरुआती बोलियां देने की अंतिम तारीख 14 मार्च थी।

दीपम ने 14 दिसंबर को स्वास्थ्य क्षेत्र के इस सार्वजनिक उपक्रम में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए शुरुआती बोलियां मांगी थीं। ईओआई जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 फरवरी और फिर 14 मार्च किया गया। एचएलएल लाइफकेयर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker