पक्षी गणना कार्यक्रम का 26-27 मार्च को 

राज्य के 13 तटीय जिलों में 28 और 29 जनवरी को आयोजित समन्वित तमिलनाडु पक्षी गणना 2022 के पहले चरण के दौरान लगभग 80 विभिन्न प्रजातियों के करीब दस लाख पक्षियों को देखा गया था। 

तमिलनाडु समन्वित पक्षी गणना 2022 का तीसरा और अंतिम चरण 26-27 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर में सभी संरक्षित क्षेत्रों व महत्वपूर्ण पक्षी आवासों में स्थलीय पक्षियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन शेखर कुमार नीरज ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। वन विभाग ने बताया कि उसने 15 वन्यजीव अभयारण्यों, 16 पक्षी अभयारण्यों और पांच राष्ट्रीय उद्यानों की पहचान की है जहां 40 से अधिक संस्थान, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और वैज्ञानिक तथा नागरिक समाज समूह बड़े पैमाने पर इस कवायद को अंजाम देंगे।

राज्य के 13 तटीय जिलों में 28 और 29 जनवरी को आयोजित समन्वित तमिलनाडु पक्षी गणना 2022 के पहले चरण के दौरान लगभग 80 विभिन्न प्रजातियों के करीब दस लाख पक्षियों को देखा गया था। 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का हार्ट अटैक (Shane warne heart attack) से निधन अभी तक उनके समर्थक भुला नहीं पाए हैं। वे एक फिट खिलाड़ी थे और उनके निधन के बाद उनके प्रशंसक यह सोच कर हैरान थे कि इतना फिट खिलाड़ी कैसे इस बीमारी की चपेट में आ सकता है।

हालांकि जानकारियां सामने आई हैं कि वे बीते 14 दिनों से लिक्विड डाइट पर थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके हार्ट अटैक के पीछे का कारण लिक्विड डाइट हो सकता है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker