नोटा ने दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा मत बटोरे
दिल्लीः हमीरपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना में नोटा ने छोटे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को पछाड़कर बढ़त हासिल कर ली। सदर विधानसभा सीट पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार अनंतराम शिवहरे को 1873 मत प्राप्त हुए। राष्ट्रीय शोषित समाजवादी के उम्मीदवार भवानीदीन को 1012 मतों से संतोष करना पड़ा। देश शक्ति पार्टी के राजेंद्र कुमार को 999 मत प्राप्त हुए। जन अधिकार पार्टी के विजय द्विवेदी एडवोकेट को 4192 मत प्राप्त हुए। जबकि सदर सीट पर नोटा ने 2449 मत पाकर छोटे दलों के उम्मीदवारों को पछाड़ दिया। सदर सीट में कम्युनिस्ट पार्टी के जमाल अहमद 3505 मत प्राप्त हुए। इन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी चंदेल को 16373 मतों से संतोष करना पड़ा। इनकी भी जमानत जब्त हो गई।
राठ विधानसभा सीट में वोटों के हिसाब से नोटा पांचवें स्थान पर रहा। चौथे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कुमार वर्मा 5159 वोटों के साथ अपनी जमानत नहीं बचा सके। धर्मेंद्र गौतम को 3021, मातादीन को 2075, नरेंद्र कुमार को 1584 और प्रीती कनौजिया को 1960 वोटों पर संतोष करना पड़ा।
भरुआ सुमेरपुर। मतगणना संपन्न होने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर नवीन गल्ला मंडी से बाहर आए भाजपा विधायकों का पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नंगाड़े फूल माला एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से दोनों नवनिर्वाचित विधायक अभिभूत नजर आए। स्वागत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह लोधी, युवराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दादा, संतराम राजपूत,विजय पाण्डेय, मुनीर खान,सन्तराम गुप्ता,लाला राम निषाद आदि सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।