यूक्रेन को फ़्रांस भेज रहा है हथियार, मैक्रों और ज़ेलेंस्की ने की बात

यूक्रेन में आगे बढ़ती रूसी सेना से मुक़ाबले के लिए पश्चिमी देश उसके लिए मदद भेज रहे हैं. फ्रांस ने यूक्रेन को हथियार और उपकरण भेजे हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से बात की है.

उन्होंने लिखा, ‘‘कूटनीतिक स्तर पर नए दिन की शुरुआत. युद्ध विरोधी गठबंधन काम कर रहा है.’’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इनका निशाना क्या था.

कीएव की स्थानीय सरकार का कहना है कि एक मिसाइल एक रिहाइशी इमारत पर गिरा.

रॉयटर्स के मुताबिक़ एक और मिसाइल राजधानी के ज़ुलियानी एयरपोर्ट के पास गिरा.

समझा जाता है कि इस रिपोर्ट का संबंध यूक्रेन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर से हो सकता है जिसमें कीएव में एक रिहाइशी इमारत एक तरफ से ध्वस्त दिखाई दे रही है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker