संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जम कर बोला हमला
दिल्लीः यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। राजनीतिक दलों के महारथी अब पूर्वांचल के रण में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज पहुंचे। यहां से सीएम योगी के करीबी और हिन्दू युवा वाहिनी से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले राघवेंद्र सिंह भाजपा के विधायक और प्रत्याशी हैं। संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने डुमरियागंज में अपने प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। संजय राउत ने डुमरियागंज के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 10 मार्च को पता चल जाएगा कि किसके शरीर में किसका खून है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों डुमरियागंज सीट से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह यह कहते नज़र आए थे कि-‘जो हिंदू मुझे छोड़कर किसी और को वोट देगा उसका टेस्ट करवाऊंगा कि उसमें हिंदू का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है।’ गुरुवार को संजय राउत ने कहा कि शिवसेना की राजनीति कभी भी नफरत की नहीं रही। ज़रुर हमारे हाथों में हिंदुत्व का केसरिया और भगवा है, लेकिन हमारे साथ हिंदू, सिख, मुस्लिम, ईसाई भी हैं। किसके शरीर में किसका खून है यह 10 मार्च को पता चलेगा। उन्होंने कहा-‘ ये ईस्ट इंडिया कंपनी आपको 10 मार्च के बाद नहीं दिखेगी यहां से वह हट गई है, समझ लो। यही परिवर्तन का माहौल रहा तो 2024 में यह ईस्ट इंडिया कंपनी दिल्ली से भी भाग जाएगी।’
उधर, आदित्य ठाकरे ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा-‘ हमें लगा था कि उत्तर प्रदेश में विकास होने वाला है। यह कैसा बहुमत, जैसे कोई राजा को बहुमत दे, वैसा बहुमत भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिला, लेकिन जो भी सपने दिखाए गए वह सपने, सपने ही रह गए सपनों का जुमला बन गया। सपने खरे नहीं उतरे।’