Trending

12.25 करोड़ में KKR के हुए श्रेयस अय्यर

दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग़ यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है और सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए बोली लगाई गई.

धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा जबकि श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

श्रेयस आज इस सीजन के आईपीएल में अभी सबसे महंगे बिके हैं. नीलामी से पहले ही श्रेयस अय्यर पर सबकी नज़रें थीं और इस बार बाज़ी मारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने.

उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने अय्यर के लिए बोली लगाई और बाद में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

आईपीएल में श्रेयस अय्यर की गिनती सफलतम बल्लेबाज़ों में होती है लेकिन बीते दो सीज़न में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे. बीते साल दिल्ली कैपिटल्स ने उनसे कप्तानी लेकर ऋषभ पंत को सौंप दी थी. माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स अय्यर को रिटेन कर लेगी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker