मायावती का भाजपा पर हमला, बोली – मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार
लखनऊ : एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी यूपी में मुसलमानों की हालत को लेकर लगातार हमलावर हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुसलमानों को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है। मायावती ने भाजपा सरकार पर मुसलमानों को फर्जी मुकदमो में फंसाकर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में धार्मिक अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज के लोग हर मामले में व हर स्तर पर काफी ज्यादा दुःखी नजर आते हैं। यूपी की भाजपा सरकार में अब इनकी तरक्की लगभग बन्द सी हो गई है। ज्यादातर फर्जी मुकदमों में फंसाकर इनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नए-नए नियमों कानूनों से मुसलमानो में दहशत पैदा की जा रही है। साफ तौर पर भाजपा इनके प्रति सौतेला रवैया अपना रही है। बसपा की सरकारों में इनकी तरक्की के साथ-साथ इनके जान-माल की भी पूरी-पूरी इफाजत की गई। इसके साथ जाट समाज के लोगों की भी तरक्की व खुशहाली का पूरा-पूरा ध्यान बसपा की सरकारों में रखा गया। मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर इन सभी वर्गों के हित व कल्याण का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा और इन सबके बारे में प्रदेश में पार्टी के ओबीसी, जाट एवं मुस्लिम समाज के पदाधिकारी अपने-अपने समाज की छोटी-छोटी बैठकों के ज़रिये काफी कुछ बता रहे हैं जिसके कारण इन वर्गों के लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं।