उत्तराखंड की बेटियों ने क्रिकेट में रचा इतिहास
देहरादून। उत्तराखंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। पहली बार उत्तराखंड को बीसीसीआई की ट्रॉफी दिलाई है।
जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड ने मध्यप्रदेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में अर्धशतक के बाद नीलम भारद्वज ने फाइनल में भी अर्धशतक लगाया।
उन्होंने सबसे अधिक नाबाद 56 रन बनाए। नीलम की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर अंडर 19 वनडे ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। उत्त्तराखंड की कप्तान पूजा राज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उत्तराखंड ने शुरुआत में 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद नीलम ने ज्योति गिरी के साथ मिलकर टीम को 34वें ओवर में जीत दिला दी। नीलम 56 और ज्योति 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।
उधर, क्रिकेट में बेटियों की जीत पर सीएयू में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड महिला अंडर 19 टीम को बधाई दी जा रही हैं।