इंजीनियरिंग कॉलेजों को मिलेंगे 2000 परमानेंट टीचर
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों को जल्द 2000 स्थायी शिक्षक मिलेंगे। इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार चल रहा है।
विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग इसको लेकर निरंतर बिहार लोक सेवा आयोग से संपर्क बनाये हुए हैं। विभाग को उम्मीद है कि नये साल के प्रारंभ में ही कॉलेजों में सभी शिक्षक योगदान कर लेंगे।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2000 शिक्षकों और 53 प्राचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है। आयोग के माध्यम से शिक्षकों चयन किया जा रहा है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस के शिक्षक नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा हो गई है।
रिजल्ट प्रकाशन के बाद इन पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। साथ ही अन्य पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। वहीं, प्राचार्य के पदों पर नियुक्ति के लिए भी साक्षात्कार शुरू कर दिया गया है।
शेष पदों के लिए परीक्षा और साक्षात्कार भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जा चुका है। मालूम हो कि अभी सूबे के सभी जिलों के लिए कुल 38 राज्य सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हैं। इनमें 19 कॉलेजों में पढ़ाई एक साथ दो सालों पहले शुरू की गई है।