जैश का टॉप कमांडर शमा सोफी एनकाउंटर में ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से नागरिकों और फिर सैनिकों पर घात लगाकर हमला किए जाने की घटनाओं का सुरक्षा बलों ने बदला लेना शुरू कर दिया है।
बुधवार को सुरक्षा बलों ने त्राल में हुए एनकाउंटर में जैश के टॉप कमांडर शाम सोफी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से सोफी को मार गिराए जाने की जानकारी दी गई है।
यही नहीं अब भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई जगहों पर छापेमारी की है और घाटी में आतंकी साजिश के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, आतंकी गतिविधियो में बढ़ोतरी के बीच जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया था और 16 स्थानों पर छापेमारी की थी।
आतंकवादी संगठनों के खिलाफ छापेमारी में केन्द्रशासित प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ ने भी एनआईए को सहायता प्रदान की है।
एनआईए की छापेमारी ऐसे समय पर हो रही है जब हाल में हुई नागरिक हत्याओं के सिलसिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।