अभिभावकों व विद्यार्थियों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
बलरामपुर,संवाददाता। स्कूल के अभिभावकों व विद्यार्थियों ने बीते दिन बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। स्कूल के छत से हाईटेंशन तार हटवाने की मांग की।
स्कूल के छत से शीघ्र हाईटेंशन तारों को न हटवाए जाने पर अभिभावकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
महराजगंज तराई बाजार के रामफल मेमोरियल इंटर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक अनिल कुमार, बाबूलाल, रक्षाराम, शिव प्रसाद, जीवन लाल व बाबादीन आदि ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के छत से गुजरने वाला हाईटेंशन तार अक्सर टूट कर गिर रहा है। मामले की शिकायत कई बार क्षेत्रीय जेई से की गई लेकिन अभी तक हाईटेंशन तार हटवाया नहीं गया है जिससे उनके बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार हटवाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।