कौशाम्बी में मुफ्त दिए गए बल्ब और बॉक्स में मिली सिम लगी डिवाइस

आतंकी साजिश की आशंका
लखनऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में मुफ्त में दिए गए बल्ब और बॉक्स में मोबाइल सिम लगी डिवाइस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम उजाला योजना के तहत अनिकेत केशरवानी के पास बल्ब लेने के लिए फोन आया था।

अनिकेत ने होल्डर खोल कर देखा तो होल्डर में एयरटेल कम्पनी का सिम लगा था। होल्डर में सिम देख अनिकेत ने मीडिया को जानकारी दी।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी ने बल्ब और होल्डर को कब्जे में लेकर आतंकवादी कनेक्शन होने के शक में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूछताछ में पता चला है कि अनिकेत को दो लोग बल्ब और होल्डर देकर गए थे।कोखराज के भरवारी कस्बे का ये मामला है। दशहरा, दीपावली और मोहर्रम नजदीक है।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी संगठन कुछ बड़ी घटना करने की फिराक में हैं।सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।

कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में कुछ लोग कुछ व्यक्तियों को ऐसा बल्ब और बॉक्स मुफ्त में दे गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है।

इस बॉक्स में लगी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में मोबाइल सिमकार्ड भी लगा है। डिवाइस में मोबाइल की तरह आईएमईआई नम्बर भी है।

जिस युवक के घर में यह डिवाइस दी गई, उसका बल्ब नहीं जल रहा था तो वह बिजली मिस्त्री की दुकान पर ले गया तो पता चला कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है और सिम लगी हुई है।

सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिले की इंटेलीजेंस टीम डिवाइस लेकर जांच के लिए ले गई है।

अभी तक की जांच में एक हैदर नाम के युवक की बात सामने आ रही है। कहा गया है कि वही ये बल्ब बांटने आया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker