टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने लॉन्च की जर्सी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉन्च कर दी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च की। 

भारत टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी इस समय यूएई में है और आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे हैं।

बीसीसीआई के ऑफिशियल अकाउंट से जो ट्वीट किया है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को नई जर्सी के साथ देखा जा सकता है।

भारतीय टीम ने पिछले साल के आखिरी में साल 1992 वर्ल्ड कप के पैटर्न जैसे वाली जर्सी पहननी शुरू की थी। टीम इंडिया की नई जर्सी ने इसे रिप्लेस किया है।

एमपीएल स्पोर्ट्स भारतीय टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक है। टीम इंडिया की इस किट को ‘बिलियन चीयर्स जर्सी’ नाम दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया,’प्रस्तुत है बिलियन चीयर्स जर्सी। ये जर्सी अरबों फैंस के चीयर्स से प्रेरित है।’ टीम इंडिया की जर्सी गहरे नीले रंग की है।

इसमें सामने की तरफ तरंगे बनाई गई हैं। केसरिया रंग से सामने टीम इंडिया लिखा गया है। टीम इंडिया को 14 साल से टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker