शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं करण कुंद्रा?
शमिता शेट्टी ओटीटी में अपने हुश्न से दर्शकों को दिवाना बनाने के बाद वह ‘बिग बॉस 15’ में भी पसंद की जा रही हैं।
ओटीटी में शमिता शेट्टी एक्टर राकेश बापट के काफी करीब आ गई थीं, लोगों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आई।
हालांकि अब ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में एक्टर करण कुंद्रा अब शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं।
दरअसल, जंगलवासी करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को लेकर अक्सर बाते बना रहे हैं कि करण उन्हें पसंद करने लगे हैं।
लोगों को इस डाउट को क्लीअर करने के लिए इस बारें में करण कुंद्रा से जब तेजस्वी प्रकाश ने एक सवाल किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
हाल की एपिसोड में जब किचन एरिया में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, विधि पांड्या में मौजूद थे तभी तेजस्वी, करण से पूछती हैं कि क्या वो शमिता शेट्टी को लाइक करने लगे हैं?
तेजस्वी के इस सवाल का जवाब देते हुए करण कुंद्रा कहते हैं- मैंने अपनी जिंदगी में कभी उससे ठीक से बात भी नहीं की है। उनकी पर्सनालिटी बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट है।
ये कहते ही करण कुंद्रा जोर-जोर से हंसने लगते हैं और उनके साथ बाकी लड़कियां भी हंसने लगती हैं। इसके बाद करण बाकि लोगों के साथ मस्ती-मजाक करते हुए फन करने लगते हैं।
बाद में, तेजस्वी कहती हैं ‘घरवासी’ शमिता शेट्टी, निशांत भट और प्रतीक सहजपाल एक हो गए हैं। लेकिन करण कुंद्रा ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि ‘घरवासी’ मजबूत हो रहे हैं।
उन्होंने समझाया कि जब अपनी एकता साबित करने का समय आएगा तो वे कैसे तितर-बितर हो जाएंगे।