भंडारा में भोजन करने से 70 लोग बीमार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के डोंगरा गाओ में एक धार्मिक आयोजन कन्या पूजन का भंडारा खाने से लगभग 7० लोग बीमार हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसकी जानकारी कल तब लगी जब बीमार लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
इसके बाद लोगों का उपचार शुरू किया गया। वहीं, कुछ ज्यादा बीमार को जेएएच अस्पताल ग्वालियर और मोरार जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गांव के बलवंत सिंह गुर्जर द्वारा शनिवार को कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी में भोजन करने के बाद सभी लोग बीमार हुए हैं।