नर्सों की हड़ताल से डीएमसीएच में चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी
दुर्गा पूजा शुरू होने के बावजूद सितंबर माह का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित डीएमसीएच की नर्सें शनिवार को बेमियादी हड़ताल पर चली गईं।
बिहार नर्सेस यूनियन के बैनर तले दर्जनों नर्सें अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठ गयी। वेतन का भुगतान अविलंब करने की मांग को लेकर वे जमकर नारेबाजी कर रही हैं।
डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर ने काम पर लौटने के लिए नर्सों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने दो टूक कहा दिया कि जब तक उनके वेतन का भुगतान नही होता है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगी।
नर्सों की हड़ताल के कारण डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। सुबह से ही मरीज दवा और इंजेक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
इमरजेंसी व आईसीयू के अलावा विभिन्न विभाग के इंडोर नर्स विहीन हो गए हैं। अस्पताल में ऑपरेशन ठप हो गया है।
गायनी विभाग के लेबर रूम में भी काम बंद हो गया है। पूछने पर उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर ने चिकित्सा व्यवस्था के चरमरा जाने की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव के अलावा जिले के वरीय अधिकारियों को हड़ताल की सूचना दे दी गयी है।