सौहार्द के लेखन पर आफरीन व निकहत अव्वल

बांदा,संवाददाता। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में सांप्रदायिक सौहार्द पर निबंध व स्लोगन लेखन और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

निबंध में आफरीन और स्लोगन में निकहत अव्वल रहीं। अतुलनीय कार्यों के लिए प्राचार्य डॉ. दीपाली को सम्मानित किया गया।

महिला डिग्री कॉलेज और चिराग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वर्ष और सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता में कु. आफरीन निशा अव्वल आईं।

कहकशां मंसूरी को दूसरा और मंजू पाल को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन में कु. निकहत खान को प्रथम, सोती सोनी को द्वितीय और मंतशा को तृतीय स्थान हासिल हुआ।

निर्णायकों में उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मो. अफजल और डॉ. वीरेंद्र कुमार चैरसिया शामिल थे। महिलाओं,बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत चिराग फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता को छात्राओं के हित में किए जा रहे अतुलनीय और सराहनीय कामों के लिए सम्मानित किया गया। महिला पुलिस सब इस्पेक्टर शालिनी सिंह भदौरिया सहित महिला कांस्टेबिल कल्पना सिंह, कल्पना शुक्ला, आशा देवी को भी सम्मानित किया गया।


मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव, फाउंडेशन संरक्षक डॉ. मो. रफीक, संयोजक डॉ. जय कुमार चैरसिया, फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. शबाना रफीक, प्रबंधक डॉ. सबीहा रहमानी, संरक्षक मो.अकील खां ने सभी को सम्मानित किया।

डॉ. शशिभूषण मिश्र, डॉ. अंकिता तिवारी, डॉ. जयंती सिंह, सपना सिंह, ज्योति मिश्रा, डॉ. विनोद सिंह चंदेल, डॉ. माया वर्मा, डॉ. वीरेंद्र प्रताप चैरसिया, डॉ. सुधा तिवारी, डॉ. अस्तुति वर्मा, नीतू सिंह आदि शामिल रहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker