शादी का झांसा देने वाले फौजी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट
बांदा,संवाददाता। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए युवती ने फौजी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती का जिला महिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया है।
कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव की 26 वर्षीय युवती ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह फतेहपुर जिले के एक कस्बे में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी।
पड़ोसी युवक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। वर्ष 2018 में सेना में उसकी नियुक्ति हो गई। वह लगातार शादी की बात कहती रही।
आरोप लगाया कि पिछले माह फौजी युवक ने फतेहपुर के एक होटल में उसके साथ मारपीट की और शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना इंसपेक्टर रामाश्रय सरोज ने बताया कि आरोपी राहुल फौजी है। उसके विरुद्ध दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।