खुली उन्मुक्त चंद की किस्मत
2012 में उन्मुक्त चंद ने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दिलाई थी। उसके बाद से ही उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी।
उन्मुक्त को भले ही सीनियर मेंस टीम की ओर इंटरनेशनल करियर का आगाज करने का मौका नहीं मिला, लेकिन कुछ ही सालों में उन्होंने भारतीय क्रिकेट में काफी नाम कमा लिया।
उन्मुक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हाल में उन्होंने भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया और अमेरिका शिफ्ट हो गए।
अमेरिका में उन्मुक्त चंद ने माइनर लीग क्रिकेट में हिस्सा लिया। उन्मुक्त ने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने माइनर लीग क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्मुक्त ने इस खिताबी जीत के बाद ट्विटर पर टूर्नामेंट्स की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘जहां से आप बिलॉन्ग करते हैं उस जगह पहुंचना बहुत अच्छा लगता है।
यहां से अब कोई अड़चन नहीं। माइनर लीग क्रिकेट खिताब जीता।’ सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने फाइनल में न्यू जर्सी स्टैलियन्स को हराया। फाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेला गया।