ऐसी हो सकती है राजस्थान की प्लेइंग-11
आईपीएल 2021 के 47वें मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा।
दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम 11 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ली है।
चेन्नई के बाद दिल्ली भी इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है।इ टीम अब अपने अगले कुछ मुकाबलों में नए खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।
दोनों टीमों का इस सीजन का यह 12वां मैच है। राजस्थान ने अभी तक 11 मैचों में 4 ही जीत हासिल की हैं और वो 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
राजस्थान को कुछ करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय टॉप-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम के पास अब भी प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे चेन्नई टीम को हराकर चमत्कार करना होगा।
चेन्नई और राजस्थान के बीच अबतक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच सीएसके ने जबकि मात्र 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं।
चेन्नई ने पहले चरण में राजस्थान को 45 रनों से पीटा था। सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम बनी है। उसने अपने पिछले मुकाबले में सनराजइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर नए चेहरों को मौका दे सकती है। हालांकि इसकी संभावना कम ही दिखती है कि धोनी विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करे।