कबाड़ से जुगाड़ पर टी एल एम प्रदर्शन प्रतियोगिता संपन्न

कोरबा । एस सी ई आर टी रायपुर के मंशानुरूप जि़ला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज के निर्देशन व जि़ला मिशन समन्वयन कोरबा के मार्गदर्शन एवं श्री संजय अग्रवाल बीईओ के सहयोग से विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड प्रतियोगिता कोरबा शहरी खरमोरा में आयोजित हुआ।


बीआरसी श्री अनिल रात्रे ने बताया की  कोरबा विकासखंड के शहरी क्षेत्र के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के द्वारा विज्ञान माडलों का प्रदर्शन किया गया है यह माडल हमारे आसपास के कबाड़ की वस्तुओं के द्वारा शिक्षकों व बच्चों के द्वारा बनाया गया है इसलिए इसका नाम कबाड़ से जुगाड़ रखा गया है।

विज्ञान एवं गणित विषयों के माडलों द्वारा बच्चों में अच्छी समझ व रुचि विकसित करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा व विशिष्ट अतिथि श्री एस के अंबस्ट जि़ला मिशन समन्वयक कोरबा के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के अलग अलग माडलों का प्रदर्शन हुआ। निर्णायक दल में श्रीमती मंजु तिवारी प्राचार्य शा हाई स्कूल खरमोरा, श्रीमती व्ही दास प्राचार्य हाई स्कूल जे पी कॉलोनी व श्री धनेंद्र सिंह राजपूत व्याख्याता शा हायर सेकेंडरी स्कूल पी डब्लू ड़ी रामपुर शामिल हुए।

माडल प्रदर्शन में प्रथम प्राथमिक स्तर पर प्रा शा बालकों सेक्टर 4 व माध्यमिक स्तर पर माध्यमिक शाला पुरानीबस्ती कोरबा का चयन हुआ। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर प्रा शा ढ़ेलवाडिह व मा शा में दादर एवं तृतीय स्थान पर प्रा शा पोडिबाहार व मा शा परसाभांठा का चयन किया गया।

शेष सभी स्कूलों को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। साथ ही दिव्यांग बच्चों को आवाश्यक उपकरण प्रदाय किया गया जिसमे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा उपस्थित दिव्यांग बच्चों को जीवनोपयोगी उपकरण ट्राई सायकल, श्रवण यंत्र व एम आर किट उनके पालकों के समक्ष नि:शुल्क विभाग की ओर से दिया गया। इस अवसर पर सी ए सी सुरेश द्विवेदी, तरूण सिंह राठौर, एल एन मिश्रा, सत्यज्योति महिलांगे, एस एन कुंभकार, एस एन मनहर, एम के मिश्रा, अंजू रात्रे, अरुणा शर्मा, बबीता चौधरी, सुनीता चंद्रा, आदि भारी संख्या में शिक्षक पालक एवम दिव्यांग छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker