रोहित ने बताया क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा मुश्किल
दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होना है। मुंबई इंडियंस को दूसरे फेज के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं केकेआर ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को बुरी तरह धोया था। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय नजर आ रही है, मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में आप पुराने रिकॉर्ड्स को ज्यादा अहमियत नहीं दे सकते हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
सीएसके के खिलाफ रोहित नहीं खेले थे और उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली थी। कप्तान रोहित की कमी टीम में साफ नजर आई थी, क्योंकि फील्ड सेट करने और गेंदबाजी में बदलाव को लेकर मुंबई इंडियंस की टीम ने कई गलतियां की थीं। रोहित की वापसी से मुंबई इंडियंस को मजबूती जरूर मिलेगी। हार्दिक पांड्या का हालांकि इस मैच में भी खेलना अभी तय नजर नहीं आ रहा है। रोहित ने इस मैच से पहले कहा, ‘मैं सच कहूं तो पुराने रिकॉर्ड्स पर भरोसा नहीं करता हूं क्योंकि टी20 ऐसा खेल है, जिसमें इससे फर्क पड़ता है कि उस दिन कौन सी टीम कैसा खेली। यह ऐसा खेल है, जिसमें आपको मैच के दिन बेस्ट होना पड़ता है।’ रोहित ने आगे कहा, ‘वह (केकेआर) अच्छी विरोधी टीम है और वह अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद वह इस मैच में कॉन्फिडेंस के साथ खेलने उतरेंगे। तो उनके खिलाफ मैच हमारे लिए आसान नहीं होने वाला है।’ मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ 22 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर के खाते में इस टीम के खिलाफ महज छह जीत हैं। रोहित ने कहा कि हमें पता है कि इस टीम के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन यह जरूरी है कि हम अच्छा खेलें और जीत दर्ज करें।