कनाडा में तीसरी बार बनेगी ट्रुडो सरकार

दिल्ली: कनाडा के चुनाव नतीजों में बढ़त के बाद जस्टिन ट्रूडो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। ट्रूडो की लिबरल पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। लेकिन बहुमत से चूक गई। ट्रूडो को 338 सीटों वाले निचले सदन में 156 सीटें मिलीं। ट्रूडो को सरकार गठन में 14 और सीटों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के जगमीत सिंह सरकार गठन में किंगमेकर होंगे। NDP के पास 27 सीटें हैं।

कनाडा के प्रमुख विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी को 122 सीटें मिली हैं। कनाडा के चुनावों में इस बार 17 भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। रक्षा मंत्री हरजीत सिंह ने वैंकूवर दक्षिण से कंजर्वेटिव पार्टी के सुखबीर गिल को हराया। ट्रूडो ने इस बार समय से पूर्व चुनाव कराने का दांव भी चला था लेकिन ये उतना कारगर साबित नहीं हुआ कि ट्रूडो को स्पष्ट बहुमत प्रदान कर पाए।

भले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी से सीटों के मामले में आगे रही लेकिन पापुलर वोट में वे इस बार कंजर्वेटिव पार्टी से पिछड़ गए। चुनाव नतीजों में लिबरल पार्टी को 31.8 फीसदी जबकि प्रमुख विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी को 34.1 फीसदी वोट मिले।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker